
रानीपोखरी, 14 अगस्त | रानीपोखरी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नेपाली मूल के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक 11 अगस्त को तेजपाल सिंह कृषाली निवासी कुडियाल, थानों, रानीपोखरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चोरों ने उनके निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर एक कीमती अष्टधातु की मूर्ति, पानी की मोटर और नगदी चोरी कर ली। थाना रानीपोखरी में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए 13 अगस्त को सूर्यधार रोड तिराहा, रानीपोखरी के पास संदिग्ध पल्सर बाइक (UK-07-AU-7188) सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। भागने की कोशिश में लगे दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष वीकेंद्र चौधरी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जनक राज और अमित कुमार (दोनों नेपाली मूल के) बताया और चोरी की घटना को कबूल किया।
बरामद सामान
किर्लोस्कर कंपनी की पानी की मोटर, अष्टधातु की कीमती मूर्ति, 1810 रुपए नगद, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
आरोपियों की पृष्ठभूमि
दोनों आरोपी रानीपोखरी क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करते थे और नशे के आदी थे। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।