
देहरादून/मुरादाबाद/अलीगढ़।
रेलवे भर्ती परीक्षा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। 17 अगस्त से 9 सितम्बर तक मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे और परीक्षा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने यह जानकारी दी है।
इन ट्रेनों में होगी कोच की बढ़ोतरी
ऋषिकेश – चंदौसी – ऋषिकेश (54463/64) → 3 जनरल कोच
बरेली – अलीगढ़ – बरेली (54351/52) → 2 जनरल कोच
बरेली – अलीगढ़ – बरेली (54353/54) → 2 जनरल कोच
नजीबाबाद – गजरौला जं – नजीबाबाद (54383/82) → 1 जनरल कोच
गजरौला – अलीगढ़ जं – गजरौला (54391/92) → 1 जनरल कोच
नजीबाबाद – मुरादाबाद – नजीबाबाद (54395/96) → 1 जनरल कोच
देहरादून – सहारनपुर – देहरादून (54341/42) → 2 जनरल कोच
परीक्षा स्पेशल ट्रेन (बरेली – देहरादून – बरेली)
04321 (बरेली – देहरादून स्पेशल) और 04322 (देहरादून – बरेली स्पेशल)
रूट: रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला, बिजनौर, लक्सर, हरिद्वार होते हुए
देहरादून से प्रस्थान शाम 7 बजे
बरेली पहुंच सुबह 5:30 बजे
बरेली से प्रस्थान: रात 11बजे
देहरादून पहुंच: सुबह 5:05 बजे
यह रहेगी अतिरिक्त व्यवस्था
यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए खाली कोचिंग रैक भी तैयार रखे जाएंगे: मुरादाबाद – 1 रैक (18 अगस्त से 09 सितंबर तक)
बरेली – 1 रैक, हरिद्वार क्षेत्र – 1 रैक
👉 नोट: रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे परीक्षा तिथियों के दौरान इन विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोच की सुविधाओं का लाभ उठाएं और भीड़ से बचने के लिए अग्रिम टिकट अवश्य बुक करें।