
ऋषिकेश, 18 अगस्त। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने एम्स ऋषिकेश के समीप रेहड़ी-पटरी के माध्यम से जीवनयापन करने वाले स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल से मुलाकात कर बताया कि वर्षों से स्थानीय लोग बाबा काली कमली बगीचे के बाहर ठेली-पटरी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में बाहरी राज्यों से आए कुछ असामाजिक तत्व व्यापारियों के बीच व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार पर संकट मंडरा रहा है।
मोर्चा पदाधिकारियों ने मांग की कि नगर निगम कोई ऐसी व्यवस्था लागू करे, जिससे केवल उत्तराखंड के स्थायी निवासियों को ही इस क्षेत्र में व्यापार करने की अनुमति मिले। इससे स्थानीय युवाओं और परिवारों की आजीविका सुरक्षित रहेगी।
नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में मोर्चा जिलाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, नरेन्द्र नेगी (महानगर अध्यक्ष), गौतम राणा (महामंत्री संगठन), संजय बुड़ाकोटी, रविन्द्र भारद्वाज, संजय भट्ट, यशवंत सिंह रावत, विजय बिष्ट, कुलदीप चौहान आदि शामिल रहे।