
मुरादाबाद, 18 अगस्त। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव की घोषणा की है। इसके तहत यात्रियों को अब सफर के दौरान और अधिक सुविधाजनक स्टेशन विकल्प मिलेंगे।
इन ट्रेनों का मिलेगा नया ठहराव
19031 साबरमती–योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
ठहराव: सेंदड़ा स्टेशन (SEU), अजमेर मंडल
समय: 19:00 से 19:02 बजे
लागू तिथि: 19 अगस्त
19032 योग नगरी ऋषिकेश–साबरमती एक्सप्रेस
ठहराव: सेंदड़ा स्टेशन (SEU)
समय: 06:47 से 06:49 बजे
लागू तिथि: 19 अगस्त
15933 न्यू तिनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस
ठहराव: नवगछिया स्टेशन (NNA), सोनपुर मंडल
समय: 09:57 से 09:59 बजे
लागू तिथि: 26 अगस्त
15934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
ठहराव: नवगछिया स्टेशन (NNA)
समय: 01:53 से 01:55 बजे
लागू तिथि: 22 अगस्त
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन ठहरावों से स्थानीय यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा और रेल सेवाओं का उपयोग और अधिक आसान होगा।