उत्तराखंड विधानसभा सत्र : हंगामे के बीच 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट और सख्त धर्मांतरण कानून पास

भराड़ीसैंण/देहरादून, 20 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र राजनीतिक टकराव और भारी हंगामे के बीच दूसरे दिन भी जारी है। पहले दिन जहां 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में रखा गया, वहीं सरकार ने धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाते हुए संशोधन विधेयक पास कर दिया।

🔴 बड़ी बातें एक नज़र में

⚡5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन से पास

⚡धर्मांतरण कानून हुआ और सख्त – जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद तक सजा

⚡विपक्ष का हंगामा – कांग्रेस विधायकों ने फाड़े और उछाले कागज

⚡सदन की कार्यवाही स्थगित – नैनीताल गोलीकांड व पंचायत चुनावों पर चर्चा की मांग

✍️ अब जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद

भराड़ीसैंण विधानसभा पटल पर पेश उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध संशोधन विधेयक को सदन ने मंजूरी दी। कानून में संशोधन के बाद अब जबरन धर्मांतरण के मामलों में उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। धामी सरकार का कहना है कि यह कानून “धर्म की आड़ में हो रहे अवैध गतिविधियों” को रोकने के लिए जरूरी है।

विपक्ष का हंगामा चरम पर

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में कागज फाड़कर उछाले।
निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी विपक्ष के धरने में शामिल हुए।
विपक्ष लगातार नैनीताल गोलीकांड और जिला पंचायत चुनावों की गड़बड़ी पर चर्चा की मांग कर रहा है

🛑 सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और अंततः स्थगित करनी पड़ी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम कुमाऊं आयुक्त को नैनीताल गोलीकांड की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन कांग्रेस अपनी मांगों पर अड़ी रही।

क्विक प्वाइंट्स (Quick Points)

⚡उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार
⚡सरकार ने पेश किया 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट
⚡पास हुआ सख्त धर्मांतरण कानून, उम्रकैद तक सजा संभव
⚡विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर किया जोरदार विरोध

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद