Breaking News:पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता पद से मांगी कार्यमुक्ति!

टिहरी गढ़वाल / ऋषिकेश, 21 अगस्त। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से जुड़े एक अहम प्रशासनिक बदलाव सामने आया है। समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रशांत कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अधिष्ठाता छात्र कल्याण (Dean Student Welfare) के पद से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किए जाने का निवेदन किया है।
प्रो. प्रशांत कुमार को पूर्व में कार्यालय आदेशनुसार 10 अप्रैल 2023 को अधिष्ठाता छात्र कल्याण नियुक्त किया गया था। अब हाल ही में, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें कला संकाय अधिष्ठाता (Dean Faculty of Arts) नियुक्त किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी 11 अगस्त को विधिवत रूप से ग्रहण कर ली है। इस नियुक्ति को प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर किया गया है।


अपने पत्र में प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने उल्लेख किया कि अब दोहरी जिम्मेदारी निभाना संभव नहीं होगा, लिहाजा उन्हें छात्र कल्याण अधिष्ठाता पद से कार्यमुक्त किया जाए।
यह बदलाव विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचे में एक महत्वपूर्ण पुनर्विन्यास माना जा रहा है, जिससे आगे की शैक्षणिक एवं छात्र कल्याण नीतियों पर असर पड़ सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद