
देहरादून, 21 अगस्त। प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट होने से अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने क्या आप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि बिधौली और केहरी गांव क्षेत्र में कुछ युवक आपसी विवाद के चलते हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और अधिक उग्र होकर हुड़दंग करने लगे।स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, उनकी पहचान। चेतन चौधरी (19) पुत्र कुशलपाल सिंह, निवासी ग्राम बेहट सहारनपुर उ.प्र.), हाल निवासी राजेंद्रनगर किशननगर चौक, सागर (23) पुत्र रमेश, निवासी कौशिक विहार कॉलोनी, सरसावा सहारनपुर उ.प्र., विशाल चौधरी (25) पुत्र सिताब सिंह, निवासी झबरेड़ा हरिद्वार, हाल निवासी पंडितवाड़ी, देहरादून रवि कुमार (32) पुत्र चंद्रभान, निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर, देहरादून — शुभम कुमार (24) पुत्र चंद्रभान, निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर, देहरादून के रूप में कराई है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों को थाने बुलाकर सामूहिक काउंसलिंग की गई। साथ ही, पता चला कि गिरफ्तार युवकों में से एक आरोपी एक संस्थान का छात्र है, जिस पर संबंधित संस्थान को रिपोर्ट भेजी गई है।
विवाद की जड़
जांच में पता चला कि चेतन और सागर नामक दो युवकों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों ने फोन कर अपने-अपने साथियों को बुला लिया।