किसानों की हुंकार : “स्मार्ट मीटर नहीं चलेगा, किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद”

भाकियू (टिकैत) की अगुवाई में ट्रैक्टर रैली, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोका
डोईवाला, 21 अगस्त। गुरुवार को डोईवाला-देहरादून मार्ग किसानों के नारों से गूंज उठा। “स्मार्ट मीटर नहीं चलेगा, किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारों के बीच भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की ट्रैक्टर रैली सड़कों पर उमड़ी।
किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा की अगुवाई में किसानों ने ऊर्जा निगम की ओर कूच किया। गांव-गांव से पहुंचे किसानों का हुजूम देखकर प्रशासन ने पहले ही कड़े इंतजाम कर रखे थे।
जैसे ही रैली लच्छीवाला टोल प्लाजा पहुंची, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक दिया। कुछ देर तनाव की स्थिति भी बनी, लेकिन किसान नेताओं ने संयम बनाए रखा और रैली शांतिपूर्वक जारी रही। किसान नेताओं ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि स्मार्ट मीटर हटाने और पानी मुफ्त करने की घोषणा तुरंत नहीं की गई तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चिंगारी की तरह फैल जाएगा।

किसान नेताओं का हमला सरकार पर

भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर कॉरपोरेट घरानों की जेब भरने का हथकंडा है। किसानों के ट्यूबवेल का पानी तो अब तक निशुल्क होना चाहिए था, उल्टा सरकार बिजली पर बोझ डाल रही है।
कांग्रेस नेता सागर मनवाल और मनोज नौटियाल ने भी किसानों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि भाजपा किसानों को गुमराह करने और दबाने का काम कर रही है, जबकि किसान ही देश की रीढ़ हैं।

प्रशासन अलर्ट – किसानों ने सौंपा ज्ञापन

रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात काबू में रखने के लिए किसान नेताओं से लगातार संवाद बनाए रखा। इस दौरान किसानों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। मौके पर ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, नगर अध्यक्ष विजय बख्शी, अजीत सिंह प्रिंस, सुरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, हरीकिशोर, संचित कुमार, जसवीर सिंह लवली, यशपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, वसीम अहमद, फूलेल सिंह, मोहम्मद यासीन, बलविंदर सिंह, ओमप्रकाश, विनोद कुमार, मड़ंजीत सिंह, जगदीश सिंह, श्यामलाल, विकास करनैल सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
(✍️समाचार संकलन और फोटो: भारत गुप्ता)

नोट:-रैली का लाइव वीडियो देखिए नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल पर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद