
चमोली (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद अब चमोली जिले के थराली क्षेत्र में कल देर रात भीषण बादल फटने से भारी तबाही मच गई। तेज़ बारिश और मलबे के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ जगहों पर लोगों के लापता होने की सूचना है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, कई लोग ऐसी जगहों पर फंसे हुए हैं जहां से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं, लेकिन खराब मौसम और टूटे रास्तों की वजह से राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग लगातार अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।