
Breking News:आत्महत्या की धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर हुआ वायरल
एसएसपी देहरादून ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान कही यह बात 👇 नीचे देखिए लाइव बाइट
देहरादून। खुद को पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भांजा बताने वाले विक्रम सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक ने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो में राणा ने धोखाधड़ी करने वालों के नाम भी उजागर किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया टीम देहरादून ने वीडियो का संज्ञान लिया और पुलिस प्रशासन को जानकारी दी।
इस संबंध में एसएसपी अजय सिंह, देहरादून ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की भ्रामक अफवाह पर ध्यान न दें।