
मुनिकीरेती, 23 अगस्त। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है।
पुलिस केमुताबिक 21 अगस्त को वादी अरुण धीमान निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश ने थाना मुनिकीरेती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल (UK07Y-7294 स्पलेंडर) खारास्रोत ठेके के पास से चोरी हो गई है। इस पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी कैलाशगेट उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत को सौंपी गई।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध की पहचान हुई। गहन खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान मुकुल (24) पुत्र नौबहार निवासी ग्राम शाहपुर रतन, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर (उप्र), हाल निवासी गुर्जर प्लांट गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में कराई है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुकुल एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के थानों में चोरी, शस्त्र अधिनियम और दहेज उत्पीड़न सहित 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।