
ऋषिकेश, 24 अगस्त। थाना मुनिकीरेती पुलिस को सुबह सूचना मिली कि शीशम झाड़ी नारायण स्वामी आश्रम के पास गंगा में महिला बह गई है। सूचना मिलते ही SDRF की टीम ढालवाला से मौके पर रवाना हुई और पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
होटल से गायब थी महिला
जांच में पता चला कि महिला कुछ दिन से होटल में ठहरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि वह सुबह गंगा में नहाने गई थी, लेकिन वापिस नहीं लौटी। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता महिला मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली है।
बैराज तक हो रही सर्चिंग
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा का जलस्तर अधिक होने के चलते SDRF ने पशुलोक बैराज से भीमगोड़ा बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया। महिला के परिजन घटनास्थल पर मौजूद रहे और SDRF टीम की कार्रवाई पर नजर बनाए रहे।
पहले से लापता लोगों की भी तलाश
टीम द्वारा गंगा में डूबे पूर्व के व्यक्तियों की भी लगातार खोजबीन की जा रही है।