राज्य और जनहित में कार्य करेंगे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि : स्वाभिमान सम्मान समारोह में गूंजा संकल्प

ऋषिकेश, 24 अगस्त। उत्तराखंड स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा द्वारा रविवार को देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में स्वाभिमान सम्मान समारोह (त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाल ही में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने राज्यहित एवं जनहित में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का सामूहिक संकल्प लिया। कहा कि जनता का विश्वास सबसे बड़ा दायित्व है। समारोह में महिलाओं की भागीदारी भी उत्साहजनक रही।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान और प्रदेश संयोजक मोहित डिमरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

➡️सम्मानित जनप्रतिनिधि
प्रियंका परमार, विजय श्यामा कोरंगा, जीत सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी पंवार, सावित्री पोखरियाल, अनीता राणा, मोहन सिंह रावत

➡️ ग्राम प्रधान
भावना गुरुंग– साहब नगर
गोकूल रमोला – छिद्दरवाला
शबनम देवी (आरक्षित) – खैरी कलां
देवेंद्र देवेंद्र सेमवाल– गौहरी माफी
मोर सिंह असवाल- चकजोगी वाला
आशीष रांगड- गढ़ी मयचक
शैलेंद्र रांगड- जोगीवाला माफी
शकुंतला बिष्ट – खैरी खुर्द
सागर गिरी– रायवाला
राजेश जुगलान – प्रतीत नगर
सविता शर्मा- हरिपुर कला
कुलदीप नेगी ग्राम प्रधान खांड गांव रायवाला

➡️ विशेष सम्मान प्राप्त जनप्रतिनिधि
सुधीर रतूड़ी (ग्राम प्रधान, रानी पोखरी)
अनूप चौहान (ग्राम प्रधान रैनापुर)
सुदेश भट्ट (जिला पंचायत उमरोली)
शंकर नौटियाल (ग्राम प्रधान)
पुष्पा रावत (जिला पंचायत)
सीताराम रणाकोटी (क्षेत्र पंचायत सदस्य)

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
मोर्चा जिला अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, संरक्षक सुधीर राय रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, उपेंद्र सकलानी, मनोज नौटियाल, राजेश गोयल, राहुल रावत, शैलेन्द्र मिश्रा, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

समारोह के समापन पर जनप्रतिनिधियों ने दोहराया
👉 गांव से लेकर शहर तक विकास, पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
👉 जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान करेंगे।
👉 राज्य की उन्नति और समाज की भलाई को सबसे ऊपर रखेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद