
मुरादाबाद मंडल के प्रिंस चतुर्वेदी ने बढ़ाया मंडल और उत्तर रेलवे का गौरव
ऋषिकेश/मुरादाबाद, 24 अगस्त। सिकंदराबाद में 20 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित 72वें ऑल इंडिया रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 में उत्तर रेलवे की बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल जीता।
इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का आयोजन साउथ सेंट्रल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से कुल 17 टीमों ने भाग लिया।
रविवार को समापन समारोह में विजेता टीमों को दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान – दक्षिण मध्य रेलवे
द्वितीय स्थान – उत्तर रेलवे
तृतीय स्थान – पूर्वोत्तर रेलवे
प्रिंस चतुर्वेदी का शानदार योगदान
उत्तर रेलवे का नाम रोशन हुआ
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडलमुरादाबाद मंडल से देहरादून स्टेशन पर कैरिज एवं वैगन शाखा में टेक्नीशियन-प्रथम पद पर कार्यरत प्रिंस चतुर्वेदी ने उत्तर रेलवे की 7 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। उनके बेहतरीन खेल और टीम भावना ने उत्तर रेलवे को सिल्वर मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस उपलब्धि से मुरादाबाद मंडल एवं उत्तर रेलवे का नाम रोशन हुआ है।