
देहरादून, 26 अगस्त। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को 2400 कैप्सूल (Spas med Acetaminophen, Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार वह इन्हें सहारनपुर से फिरोज नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया था और इन्हें शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों व नशे के आदी व्यक्तियों को बेचने की फिराक में था।
थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने नशा तस्कर की पहचान आशीष कुमार, पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम शेरपुर, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर (उ.प्र.), हाल निवास सी-24 टर्नर रोड, थाना क्लेमेंटटाउन, जनपद देहरादून के रूप में कराई है।
थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आआणज्ञख