
डोईवाला। डोईवाला ब्लॉक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर सिंह बन्देवाल, कनिष्ठ प्रमुख बीना देवी और 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ डोईवाला की उपजिलाधिकारी अपर्णा ढोंढियाल ने दिलाई।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि शपथ केवल औपचारिकता नहीं बल्कि जनता के प्रति एक गंभीर वचन है। निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे योजनाओं को धरातल पर उतारने में ईमानदारी दिखाएं।
विकास ही प्राथमिकता : ब्लॉक प्रमुख
शपथ ग्रहण के बाद ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सेवा का अवसर है। सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर समान रूप से क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पारदर्शिता और सहयोग के साथ डोईवाला ब्लॉक को एक मॉडल ब्लॉक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष का संदेश
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह डोईवाला ब्लॉक के विकास का नया अध्याय है। यदि सभी प्रतिनिधि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे तो यहां विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने भी जनप्रतिनिधियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सामूहिक संकल्प से डोईवाला निश्चित ही उत्तराखंड में एक आदर्श ब्लॉक बनेगा।
शपथ लेने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य
वीरेंद्र सिंह, आशिया परवीन, जसवीर कौर, पिंकी, पंकज रावत, रविंद्र सिंह, संजीव कुमार, आयुष मल्ल, अरुण रावत, मोहन थापा, पूनम सजवाण, नितिन कुमार, मंजू नेगी, दीपक मेहर, अनीता खरोला, स्मिता रावत, माधुरी, मनीषा पडियार, अनुसूया देवी, रजनी डोभाल, लक्ष्मी रावत, अनूप सिंह, संगीता देवी, ऋषि राम, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, अंकित खंकरियाल, नवीन लाल, मितिका शर्मा, पूजा ग्वाड़ी, लक्ष्मी, रविंद्र सिंह राणा, प्रीति रावत, पिंकी, परमजीत कौर, मोनिका पाल, इंद्रजीत सिंह समेत कुल 37 सदस्यों ने शपथ ली।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि
समारोह में गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के.एस. राणा, पूर्व पंचायत सदस्य टीना सिंह, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, सागर मनवाल, डबल सिंह भंडारी, गौरव मल्होत्रा, रेखा बहुगुणा, गुरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहित वालिया, लक्ष्मण बिष्ट, शार्दुल नेगी, रणजीत सिंह, गौरव नारंग आदि मौजूद रहे।