
डोईवाला (रानीपोखरी), संवाददाता
रविवार की सुबह रानीपोखरी थाना पुलिस की ओर से शांतिनगर एवं थानो क्षेत्र में विशेष किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। इसके तहत क्षेत्र में रह रहे किरायेदारों का गहन पुलिस सत्यापन किया गया।
थानाध्यक्ष विकेंद्र सिंह चौधरी ने जानकारी दी कि सुबह 5:30 बजे से किरायेदार सत्यापन अभियान शुरू हुआ। अभियान के दौरान 11 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का आवश्यक पुलिस सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इसके तहत कुल 1लाख 10 हजार का जुर्माना/चालान लगाया गया।
बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के निर्देश पर की गई है। आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने किरायेदारों का सत्यापन शीघ्र कराएं। यदि किसी किरायेदार की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हों, तो इसकी जानकारी तुरंत थाना पुलिस को दें।
पुलिस की अपील:
“किरायेदार की जानकारी न देना कानून का उल्लंघन है। सुरक्षा की दृष्टि से यह सत्यापन अत्यंत आवश्यक है।”
📌 सम्बंधित खबरें पढ़ें:
🛑देहरादून में किरायेदार के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला
🛑उत्तराखंड पुलिस का नया किरायेदार सत्यापन पोर्टल लॉन्च
🛑सुरक्षा बढ़ाने को लेकर नया अधिनियम प्रस्तावित