
देहरादून/ऋषिकेश, 30 अगस्त। जनपद देहरादून के रायवाला क्षेत्रांतर्गत सोंग नदी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर एक बालक नदी में डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बालक को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक शनिवार 30 अगस्त को सिटी कंट्रोल रूम ऋषिकेश को सूचना मिली कि रायवाला क्षेत्र में एक बालक सोंग नदी में बह गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम प्रभारी ने त्वरित अभियान चलाया। SDRF जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बालक लकी (12) पुत्र सोहन सिंह निवासी ग्राम साहब नगर, छिदरवाला को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अस्पताल में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।