
ऋषिकेश, 2 सितंबर। ऋषिकेश में एक विदेशी महिला और ऑटो चालक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। महिला ने ऑटो चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार राणा के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के ड्यूपीया की रहने वाली महिला वर्ष 2019 से भारत (दिल्ली) में रह रही है। सोमवार को महिला ने घूमने के लिए एक ऑटो बुक किया। बताया जा रहा है कि ऑटो में लंबे समय तक घूमने के बाद जब चालक ने किराया मांगा तो विवाद शुरू हो गया।
विवाद बढ़ने पर महिला ने ऑटो चालक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके जवाब में चालक ने भी हमला कर दिया। इसके बाद महिला अचानक नग्न अवस्था में हंगामा करने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विदेशी महिला को कोतवाली ले आई। वहां महिला ने ऑटो चालक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। यह घटना चन्द्रेश्वरनगर गली नंबर दो की बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।