
डोईवाला/लच्छीवाला। कोतवाली डोईवाला के लच्छीवाला क्षेत्र में चोरों ने साहसिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। बीती देर रात करीब ग्रिल की जाली काटकर चोर विश्व हिंदू परिषद से जुड़ी राखी छेत्री के घर में घुस आए। चोर करीब 12 लाख रुपये के गहने व सामान लेकर फरार होने ही वाले थे कि तभी दंपत्ति की नींद खुल गई और शोरगुल के बीच एक चोर उनके हत्थे चढ़ गया। वहीं उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता राखी छेत्री ने पुलिस को बताया कि चोर मोबाइल, हेडफोन, कार की चाबी और कीमती गहनों को समेट रहे थे। तभी अचानक उनकी नींद खुली और उन्होंने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान घर से सोने की एक चेन और लॉन्ग चोरी हो गए, जिनकी कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस की सख्ती, दबिश जारी
कोतवाली डोईवाला के एसएसआई विनोद राणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फरार तीनों चोरों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। क्षेत्र में गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
👉 यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि चोर अब बिना किसी डर-खौफ के वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे।