
माजरी ग्रांट में सनसनी, घायल बोला– अब परिवार की जान पर भी मंडरा रहा खतरा
डोईवाला/माजरी ग्रांट। रंजिश के चलते माजरी ग्रांट में खून-खराबे की वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बातचीत के बहाने घर बुलाकर एक युवक ने पूर्व सैनिक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पूर्व सैनिक का बायां कान पूरी तरह कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कान में 12 टांके लगाए।
पीड़ित पूर्व सैनिक अमरीक सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि अमरप्रीत उर्फ मिक्की पुत्र जसपाल सिंह निवासी शेरगढ़, माजरी ग्रांट ने फोन पर उन्हें घर बुलाया था। जैसे ही वे घर के बाहर पहुंचे, आरोपी ने अचानक धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में उनका कान कट गया, साथ ही सिर और घुटनों पर भी गंभीर चोटें आईं।
घायल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी गैरमौजूदगी में आरोपी उनके घर पहुंचा था और परिवार से अभद्रता की थी। उसी रंजिश का नतीजा यह हमला बना। अमरीक सिंह ने आशंका जताई कि जब आरोपी उन्हें बुलाकर हमला कर सकता है, तो परिवार की जान पर भी खतरा बना हुआ है।
दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।