
ऋषिकेश, 4 सितंबर। लायंस क्लब ऋषिकेश रायल की ओर से निर्धन छात्रों की मदद के लिए लायंस दीपावली मेला एवं ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की खासियत होगी कि इसमें मिस उत्तराखंड स्मृति मुख्य आकर्षण के रूप में शिरकत करेंगी।
📍 स्थान – भारत मंदिर इंटर कॉलेज का प्रांगण
⏰ समय – शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में मनोरंजन और कला को बढ़ावा देने के लिए मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता, मेहंदी, नृत्य और गायन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खास बात यह है कि जो प्रतिभागी मिस ऋषिकेश चुनी जाएंगी, उन्हें सीधे उत्तराखंड मिस प्रतियोगिता में जगह मिलेगी। बताया कि ऑटो एक्सपो में आधुनिक वाहनों और नई तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।
आयोजन समिति का कहना है कि इस मेले से प्राप्त आय निर्धन छात्रों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान लायंस क्लब के मेला अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, सुमित चोपड़ा, धीरज मखीजा, पंकज चंदानी, लविश अग्रवाल, राही कपाड़िया और अभिनव गोयल, अतुल जैन भी मौजूद रहे।