
गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग, 7 सितंबर। देशभर में लग रहे चंद्रग्रहण का असर भगवान बदरीनाथ और भगवान केदारनाथ धाम समेत श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिरों पर भी पड़ा। ग्रहणकाल का सूतक लगने के साथ ही रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए।
समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंदिरों के कपाट परंपरा के अनुसार ग्रहणकाल में बंद किए जाते हैं और शुद्धिकरण के उपरांत ही खोले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि चंद्रग्रहण अर्धरात्रि को समाप्त होगा, लेकिन मंदिरों के कपाट पूर्व परंपरा के अनुसार सोमवार प्रातः 4 बजे से साढ़े 4 बजे (ब्रह्म मुहूर्त) में ही खोले जाएंगे।
महत्वपूर्ण:
👉बदरीनाथ, केदारनाथ सहित सभी छोटे-बड़े अधीनस्थ मंदिर ग्रहण के कारण बंद।
👉कपाट बंद होने का समय: 7 सितंबर, दोपहर 12:58 बजे।
👉कपाट खुलने का समय: 8 सितंबर, प्रातः ब्रह्ममुहूर्त (4:00-4:30 बजे)।