
डोईवाला। बेटी की नौकरी लगने की खुशी में पूरा परिवार हल्द्वानी गया था, लेकिन इस बीच चोरों ने सुनसान पड़े घर को निशाना बना डाला। ताले तोड़कर चोर करीब 10 लाख रुपये के गहने, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। लौटने पर घर का नजारा देखकर परिजन सन्न रह गए।
सोने-चांदी के सभी डब्बे खाली
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 18, श्रीराम धाम चांदमारी निवासी होशियार सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार देर रात जब वे हल्द्वानी से लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा मिला। चारों कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के सभी डब्बे चोर खाली कर गए।
चोरी हुए सामान में—
सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने के हाथ के कंगन, सोने की चार अंगूठियां, सोने के कान के टॉप्स, चांदी की पाजेब, एक आईफोन व एक स्मार्टफोन, 50 हजार रुपये नकद शामिल बताए जा रहे हैं। चोरी गए माल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
घर खाली देख दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित चौहान ने बताया कि बेटी की सिंचाई विभाग में ज्वाइनिंग थी, जिसके चलते पूरा परिवार हल्द्वानी गया हुआ था। इसी दौरान घर खाली पाकर चोरों ने मौका साधा और सब कुछ साफ कर दिया।
बेटा फौज में, दूसरा विदेश में—चिंतित परिजन
परिजनों का कहना है कि एक बेटा फौज में तैनात है और दूसरा विदेश में रहता है। ऐसे में यह घटना परिवार के लिए बेहद दुखद और चिंताजनक है।