
ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने डैनिम डीलक्स धूपबत्ती की अवैध भंडारण, आपूर्ति और बिक्री कर काला बाजारी करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो दुकानदारों से सैकड़ों डिब्बे नकली धूपबत्ती जब्त कर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने यह जानकारी दी है।
कैसे हुआ खुलासा?
अनंत इंडस्ट्रीज भोपाल, जो डैनिम डीलक्स धूपबत्ती का निर्माण करती है, ने ऑलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को पावर ऑफ अटॉर्नी द्वारा नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नियुक्त किया था। कंपनी के प्रतिनिधि हबीब उर रहमान ने पुलिस को सूचना दी कि ऋषिकेश क्षेत्र में कुछ दुकानदार नकली धूपबत्ती बेच रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के आदेश पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की।
पहला मामला – आकाश कुमार की दुकान से बरामद
पुलिस टीम ने सबसे पहले श्री नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी, दुकान नं. 14, जीएमओयू कॉम्प्लेक्स, सुदामा मार्ग, ऋषिकेश पर छापा मारा। दुकान मालिक आकाश कुमार पुत्र धीरेन्द्र कुमार, निवासी आदर्श ग्राम, ऋषिकेश ने नकली माल का कोई जीएसटी बिल प्रस्तुत नहीं किया। दुकान से 35 बड़े डब्बे (प्रत्येक में 12 पीस) नकली धूपबत्ती जब्त की गई।
दूसरा मामला – आनंद सिंह सजवाण की दुकान से बरामद
इसके बाद पुलिस ने आनंद सिंह सजवाण पुत्र स्व. बुद्धि सिंह सजवाण, निवासी आदर्श ग्राम, आईएसबीटी रोड, ऋषिकेश की दुकान पर दबिश दी। यहां भी नकली धूपबत्ती का कोई वैध बिल नहीं दिखाया जा सका। पुलिस ने दुकान से 170 बड़े डब्बे (प्रत्येक में 12 पीस) नकली धूपबत्ती बरामद किए।
पुलिस की कार्रवाई
बरामद नकली सामान को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली ऋषिकेश लाया और दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक नवीन नंगवाल, निखिलेश बिष्ट, विनय शर्मा, कॉन्स्टेबल अमित राणा, पुष्पेंद्र राणा, जयवीर, अंगेश्वर कुमार, कुंदन, महिला कॉन्स्टेबल मोहनी, पूजा व मित्रा शामिल रहे।