
राज्य प्रबंधन उपाध्यक्ष डॉ. रुहेला बोले राहत और बचाव कार्य में तेजी
ऋषिकेश, 10 सितंबर। उत्तराखंड राज्य प्रबंधन उपाध्यक्ष डॉ. विनय रुहेला ने कहा कि हाल ही में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई जनपदों में जन-धन की बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह सक्रिय है। राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. रुहेला ने कहा कि प्रभावित इलाकों में भोजन, चिकित्सा और अस्थायी आश्रय की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। सभी विभागों को अलर्ट किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी कार्ययोजना और प्रदेश स्तर पर लिए जाने वाले निर्णय आपदा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने में मदद करेंगे।
राज्य प्रबंधन उपाध्यक्ष डॉ. रुहेला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात पर लगातार नज़र रख रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।
जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता: जिलाध्यक्ष तड़ियाल
पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि जनता की सुरक्षा और राहत कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की निगरानी में राहत कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।
मौके पर जिला महामंत्री दीवान सिंह रावत, प्रतीक कालिया, मनोज ध्यानी, जिला उपाध्यक्ष ऊषा कोठारी, मीडिया प्रभारी मनीष छेत्री, वंदना स्वामी, दीपक धमीजा, बृजेश शर्मा, कपिल गुप्ता, कविता शाह, दिनेश सती, संदीप गुप्ता, दीपक बिष्ट, जयंत शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी आदि मौजूद रहे।