
देहरादून, 11 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह शाम करीब 4:15 बजे विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वह एमआई-17 हेलिकॉप्टर से आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी के हवाई सर्वेक्षण के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत और सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां चाक चौबंद कर ली गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के जवान हर जगह तैनात हैं।
सुरक्षा और तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एयरपोर्ट पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर ब्रीफिंग और रिहर्सल की गई। मौके पर एडीजी वी मुरूगेशन, एडीजी इंटेलीजेंस एपी अंशुमन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, आईपीएस श्वेता चौबे, एसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी और आईपीएस विशाखा भदाणे मौजूद रहे।
शाम 7 बजे दिल्ली वापसी
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 7 बजे देहरादून से दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र राम गुलाम का भी स्वागत करेंगे।
आपदा से बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि इस साल केदारनाथ के बाद उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आपदाएं आई हैं।
सरकारी संस्थानों की करीब 1900 करोड़ रुपये की संपत्तियां नष्ट हुईं।कई गांव प्रभावित हुए।
जनहानि और पशुहानि भी भारी स्तर पर हुई है।
(👆इस खबर के साथ संलग्न फोटो फाइल फोटो है: आभार इंटरनेट)