टैंकरों ने सड़क पर जमाया कब्ज़ा, रेलवे फाटक बंद होते ही मचता हाहाकार

मिल परिसर में खाली जगह, फिर भी सड़क पर कतार; स्कूल बसों और राहगीरों की बढ़ी मुसीबत

डोईवाला से भारत गुप्ता की रिपोर्ट

डोईवाला की मिल रोड इन दिनों आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। चीनी मिल से सिरा लेने आए बड़े-बड़े टैंकर सड़क पर ही खड़े हो जाते हैं, जबकि मिल परिसर के अंदर पर्याप्त जगह मौजूद है। नतीजा—लोगों को रोज़ाना जाम और दुर्घटना के खतरे से गुजरना पड़ता है।

रेलवे फाटक बंद, जाम विकराल

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थिति उस समय और बिगड़ जाती है, जब प्रेमनगर बाजार का रेलवे फाटक बंद होता है। टैंकर वहीं खड़े रहते हैं और वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। स्कूल बसें तक घंटों फंसी रहती हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को भारी दिक़्क़तें झेलनी पड़ती है।

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही से लगातार बनी हुई है। परिसर के भीतर पर्याप्त स्थान होते हुए भी टैंकरों को अंदर खड़ा नहीं कराया जाता। इससे सड़क पर जाम आम बात हो गई है।

पुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान

इस मामले पर कोतवाली एसएसआई विनोद राणा ने बताया कि सड़क पर जाम और खड़े ट्रकों की समस्या संज्ञान में आई है। इसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षित आवागमन पुलिस की प्राथमिकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद