रील बनाने का शौक बना सजा, पुलिस ने 3 युवकों को तमंचों सहित दबोचा

इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए तमंचे से फायरिंग, अब पहुंच गए सलाखों के पीछे
रायवाला। सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल होने का शौक तीन युवकों को महंगा पड़ गया। थाना रायवाला पुलिस ने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे तमंचे से फायरिंग वाले वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देसी तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग जैसे स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला?

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक छिद्दरवाला फ्लाईओवर के पास तमंचे से फायरिंग और उसका प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
रायवाला पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से तीनों युवकों की पहचान की और दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान दीपक (22) पुत्र रामू, निवासी छिद्दरवाला, भूपेन्द्र उर्फ भूरे (23) पुत्र स्व. राजू, मूल निवासी बिजनौर, वर्तमान में पकौड़े की दुकान पर काम करता है, दीपांशु (21 वर्ष) पुत्र महिपाल, निवासी छिद्दरवाला के रुप में कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 2 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पूछताछ में खुलासा

➡️दीपक ने सहारनपुर से अवैध तमंचे खरीदे और फायरिंग कर वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया।
➡️एक तमंचा उसने अपने चचेरे भाई दीपांशु को दिया और दूसरा अपनी दुकान के कर्मचारी भूपेन्द्र को बेच दिया।
➡️दीपांशु ने अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए तमंचे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डाला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद