
आत्महत्या रोकथाम व नशामुक्ति रैली बनी नई प्रेरणा
डोईवाला (बुल्लावाला)। हिमालयन इंस्टिट्यूट जोलीग्रांट के कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को आत्महत्या रोकथाम और नशामुक्ति को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली। बुल्लावाला की गलियों में युवाओं की आवाज़ ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य का रास्ता नशामुक्त समाज से होकर ही गुजरता है।
जागरूकता रैली में शामिल ग्राम प्रधान परविंदर बाउ ने कहा कि आज के युवाओं ने साबित कर दिया है कि समाज बदलने की ताकत उनके हाथों में है। नशा हमारी जड़ों को खोखला कर रहा है और आत्महत्या परिवारों को तोड़ रही है। अगर हम सब एकजुट हों तो इन बुराइयों को जड़ से खत्म करना मुश्किल नहीं होगा। यह मुहिम पूरे क्षेत्र के लिए नई प्रेरणा बनेगी।
हिमालयन इंस्टिट्यूट के नर्सिंग अधिकारी अतुल कुमार ने कहा यह सिर्फ जागरूकता अभियान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का आंदोलन है। छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ जानकारी दी बल्कि जरूरत पड़ने पर मदद का रास्ता भी दिखाया। यह पहल समाज को नई दिशा देगी।”
इस रैली में क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन, बसरत अली, शिवप्रसाद सती, अर्पिता बाली, हिना नेगी, नेहा शर्मा, प्रवेश कंबोज सहित ग्रामीणों और इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
विशेष आकर्षण:
👉युवाओं के पोस्टर और नारे ने दी नई चेतना।
👉आत्महत्या रोकथाम और नशा मुक्ति पर विशेषज्ञों ने साझा किए सुझाव।
👉ग्रामीणों ने छात्रों की इस पहल को सराहते हुए समर्थन दिया।