
देहरादून, 14 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में विधायक सहदेव पुंडीर, खजान दास, सुरेश चौहान, भरत चौधरी, संजय डोभाल, अनिल नौटियाल, प्रीतम पंवार समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की।
विधायकों ने रखी विकास की मांगें
शिष्टाचार मुलाकातके दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विकासपरक मांगों और स्थानीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा और संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। कहा कि राज्य सरकार जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों को हरसंभव मदद
मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे प्रभावित परिवारों तक समयबद्ध राहत पहुंचाने में सक्रिय सहयोग करें। सरकार ने भरोसा दिलाया कि आपदा प्रभावित सभी परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और राहत-पुनर्वास कार्यों की रफ्तार तेज़ की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित किसी भी परिवार को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सड़क संपर्क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, पेयजल और ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश का संतुलित और सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब जनता की अपेक्षाएँ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुँचे।
“उत्तराखंड का विकास सबकी सहभागिता से ही संभव है।” – मुख्यमंत्री धामी