“उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट: 7 दिन तक बारिश-तूफान का खतरा!”

देहरादून 14 सितंबर। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले 7 दिनों का जिला-स्तरीय मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है।

14 से 20 सितंबर तक का पूर्वानुमान

14 सितंबर: देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी जिलों में अधिकतर जगह बारिश।
बाकी जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश।

15 सितंबर: देहरादून, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, चम्पावत और नैनीताल जिलों में अधिकांश जगह बारिश।
अन्य जिलों में भी कई स्थानों पर बरसात के आसार।

16 सितंबर: देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ज्यादा जगहों पर बारिश।
शेष जिलों में कई जगह बरसात हो सकती है।

17 सितंबर: देहरादून और बागेश्वर में कई स्थानों पर बरसात।
अन्य जिलों में छिटपुट जगहों पर बारिश संभव।

18–20 सितंबर: पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार।

मौसम विभाग की सलाह

👉पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत।

👉बरसात के दौरान नदियों-नालों के किनारे जाने से बचें।

👉पहाड़ों पर सफर करने से पहले मौसम की ताजा अपडेट अवश्य लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद