धामी सरकार पर कांग्रेस का हल्ला बोल – बाबा रामदेव और बालकृष्ण का पुतला दहन

मुनिकीरेती, 14 सितम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग एवं नगर कांग्रेस कमेटी ढालवाला-मुनिकीरेती ने रविवार को भाजपा सरकार और योगगुरु बाबा रामदेव पर बड़ा हमला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बाबा रामदेव और बालकृष्ण का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
चंद्रभागा-14 बीघा का नया पुल चौक स्थित एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म के नाम पर टेंडरों के जरिये बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के साथ मिलकर हजारों करोड़ रुपये का महाघोटाला किया है।
असवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने बाबा रामदेव के साथ मिलकर उत्तराखंड की महत्वपूर्ण जमीनों और पहाड़ों को घोटालों में लिप्त कर दिया है।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जब उत्तराखंड के बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, तब धामी सरकार बाबा रामदेव से मिलकर जनता के साथ छलावा कर रही है।
इस मौके पर महावीर खरोला, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, मनोज शर्मा, अनिल रावत, नवीन भंडारी, सचिन सेलवान, सुरेंद्र भंडारी, अजय रमोला, देवाशीष मैठानी, लक्ष्मण राजभर, विकास उनियाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद