
👇नीचे देखिए लाइव वीडियो
ऋषिकेश, 14 सितंबर। रविवार सुबह मात्र दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के प्रमुख इलाके हरिद्वार रोड, छोटी सब्जी मंडी, देहरादून रोड, गीता नगर, नंदू फॉर्म और मनसा देवी तिराहा पूरी तरह जलमग्न हो गए।
बरसात का पानी गलियों और सड़कों पर भर गया, जिससे लोग घरों से निकलने में भी असहज महसूस करने लगे। वहीं, घरों के बाहर खड़े वाहन आधे से ज्यादा पानी में डूबे नजर आए।
स्थानीय निवासियों ने जलभराव की समस्या पर नाराजगी जताई और जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि हर साल यही हाल होता है लेकिन स्थायी समाधान नहीं खोजा जाता।
मुनिकीरेती-ढालवाला में सड़क बनी नदी
मुनिकीरेती-ढालवाला नगर पालिका क्षेत्र में हालात और बिगड़े। ढालवाला इलाके में बाढ़ का पानी सड़कों पर घुस आया, जिससे मुख्य मार्ग नदी में तब्दील हो गया। मूसलाधार बारिश से SBI के पास ढालवाला क्षेत्र में कई वाहन पानी में फंस गए। पानी भरने से ढालवाला कस्बे में कई वाहन डूब गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि बारिश थमने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए यातायात बहाल कर दिया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने लोगों से अपील है कि फिलहाल ढालवाला और आसपास के निचले इलाकों में सावधानी बरतें।