SSP दून की सटीक रणनीति रंग लाई, पटेलनगर से पकड़ी गईं 2 अवैध बांग्लादेशी औरतें

देहरादून, 13 सितंबर। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत पटेलनगर क्षेत्र से अवैध रूप से निवास कर रही दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से चलाए गए सघन चेकिंग/सत्यापन अभियान के दौरान पूजा विहार, चंद्रबनी क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में मिली दोनों महिलाओं से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसीं थीं।
जांच के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र व परिवार रजिस्टर भी बरामद हुए। पुलिस अब नियमानुसार उन्हें डिपोर्ट करने की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

पूर्व में भी कई गिरफ्तारियां

ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक देहरादून पुलिस ने: 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया। 7 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

पकड़ी गई बांग्लादेशी महिलाओं की पहचान

1. यासमीन, पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, नि0 शहीद मियां कॉलोनी, सिलहट नगर निगम, सिलहट, बांग्लादेश।

2. राशिदा बेगम, पुत्री मोहम्मद उल्ला, नि0 ग्राम रामों, थाना व जिला चटग्राम, बांग्लादेश।

यह रहे पुलिस टीम में
उप निरीक्षक कल्पना सजवाण, एलआईयू सहसपुर,
उप निरीक्षक संदीप लोहान, एसओजी देहरादून, कांस्टेबल गौतम कुमार, एलआईयू देहरादून, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, एलआईयू देहरादून, कांस्टेबल ललित, आशीष, पंकज, एसओजी देहरादून और महिला कांस्टेबल गीता रावत, थाना पटेलनगर शामिल रहे।

नोट: खबर के साथ लगी फोटो सत्य नहीं एआई से बनाई गई है 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद