
ऋषिकेश, 14 सितम्बर। दून पुलिस ने नकबजनी और वाहन चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें, लाखों की ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी ने चोरी के वाहनों का इस्तेमाल नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के लिए किया था।
मामला ऐसे खुला
12 सितम्बर को गोविन्द नगर निवासी दीपेश रस्तोगी ने कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर चोर ज्वैलरी और अन्य सामान चोरी कर ले गया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और संभावित संदिग्धों की तलाश शुरू की। 13 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू शर्मा (35 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला कुटिया कॉलोनी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल निवास अपर गंगानगर, ऋषिकेश को आईडीपीएल गोलचक्कर से चोरी की मोटरसाइकिल व माल के साथ दबोच लिया।
आरोपी की कबूलियत
पूछताछ में आरोपी ने एम्स अस्पताल ऋषिकेश व दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी करने और उन्हीं का इस्तेमाल कर नकबजनी करने की बात स्वीकार की। चोरी का सामान व बाइक वह आईडीपीएल क्षेत्र के सूनसान स्थान पर छिपाकर रखता था।
बरामदगी
मोटरसाइकिल UP-20-BE-3666 (स्प्लेंडर, एम्स ऋषिकेश से चोरी), मोटरसाइकिल DL-05-BU-6752 (लक्ष्मीनगर, दिल्ली से चोरी), ज्वैलरी व अन्य सामान कीमत लगभग 3 लाख रुपए
खुलासा करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश, उपनिरीक्षक निखिलेश बिष्ट, चौकी प्रभारी एम्स, उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, उपनिरीक्षक राजकुमार, कॉन्स्टेबल: मनोज नेगी, दिनेश महर, सुधीर कुमार, अभिषेक, रूपेश शामिल रहे।