
ऋषिकेश, 17 सितम्बर। एसडीआरएफ ढालवाला परिसर में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान सभी मशीनों और उपकरणों की विधिवत साफ-सफाई कर उनकी पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम में अधिकारियों और जवानों ने सामूहिक रूप से भाग लेते हुए भगवान विश्वकर्मा से शक्ति, दक्षता और सफलता की कामना की। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि आपदा प्रबंधन के कार्यों में सदैव तत्पर रहकर उपकरणों और मशीनों का बेहतर रख-रखाव एवं सदुपयोग किया जाएगा।
निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना जाता है। परंपरा के अनुसार इस दिन उपकरणों और औजारों की पूजा कर उनके प्रति आभार प्रकट करना संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, भक्ति और उत्साह का विशेष वातावरण देखने को मिला।