“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना पूरा करना सबकी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री धामी”

प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील
देहरादून, 17 सितंबर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और प्रदेशवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, स्वच्छता की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया और स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में स्वच्छता आंदोलन को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ उत्सव-2025 एक संकल्प और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भविष्य का वचन है। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना हम सबकी जिम्मेदारी है।

देहरादून की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय वायु कार्यक्रम के तहत घोषित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देहरादून नगर निगम को देश में 19वां स्थान मिला है। वहीं स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम ने 62वां स्थान हासिल किया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है।
अब तक राज्य में छह लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। इसके अलावा देहरादून में सफाई से जुड़ी समस्याओं के लिए स्वच्छता कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। शहर में कूड़ा उठान, सीसीटीवी निगरानी और नियमित सफाई व्यवस्था लागू की गई है।

मुख्य बिंदु

👉17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान।
👉छह लाख से अधिक परिवारों को मिले शौचालय, देहरादून में स्वच्छता कंट्रोल रूम स्थापित।
👉मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का किया उल्लेख।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, सुरेश गड़िया, सचिव नीतेश झा, नगर आयुक्त नमामि बंसल समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद