–निजी अस्पताल के डाक्टरों पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित विस्थापित कॉलोनी निवासी एक युवक की इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी मौत से गुस्साए परिजनों ने निजी चिकित्सालय में हंगामा किया। आरोप लगाया कि पथरी के इलाज में डाक्टरों ने लापरवाही की है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सचिन (25) पुत्र महावीर राणा का इलाज देहरादून रोड स्थित निजी अस्पताल यूरोलॉजिस्ट एंड सर्जिकल सेंटर में चल रहा था। रविवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते सेंटर के डा. कौशल कुमार ने सचिन को तिलक रोड पर संचालित प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया। आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।
बहरहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलती है, तो मामले में अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि सचिन होटल मैनेजमेंट का छात्र है। जो निजी क्लीनिक में पथरी का इलाज कराने आया था।
प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्यारेलाल जुगरान, रमन रांगड़, जयेंद्र रमोला आदि मौजूद रहे।