देश-विदेश से 105 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल ऋषिकेश, तीर्थनगरी ऋषिकेश में तीन दिवसीय इंटरनेशनल गंगा कयाक फेस्टिवल शुरू होगा। 17 फरवरी को यमकेश्वर विधायक रेणू बिष्ट फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगी, जबकि 19 फरवरी को समापन पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि होंगे। फेस्टिवल में देश-विदेश से करीब 105 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
सोमवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी एडवेंचर स्पोर्टस सोसाइटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने तीन दिवसीय गंगा कयाक महोत्सव 2023 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल गंगा तट पर गोल्फ कोर्स रैपिड पर फूल चट्टी आश्रम के समीप17 फरवरी को स्प्रिंट बच्चों के साथ होगा। 18 फरवरी स्पीड बोटर क्रास स्लालोम वूमेंस खिलाड़ियों की प्रतियोगिता हेागी। 19 फरवरी को बिग्निर कैटेगरी मास वोटर्स और ओपन कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
बताया कि प्रतियोगिता के समापन कैबिनेट मंत्री के साथ पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान शिरकत करेंगे। अध्यक्ष चौहान ने बताया कि फेस्टिवल में रसिया से 12, नेपाल से 15 खिलाड़ी भाग लेंगे। साथ ही अन्य देशों के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि कोरोना काल में प्रतिभागियों की संख्या काफी कम हो गई हो गयी थी, इस बार 105 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। स्प्रिंट स्पर्धा, बोटर क्रॉस स्पर्धा, स्लालम स्पर्धा, मास बोटर क्रॉस, बिग्गिनेर केटेगरी, बेस्ट इंडियन पडलेर स्पर्धा होंगी। पत्रकारवार्ता में सोसाइटी सचिव विशाल भंडारी, कोषाध्यक्ष विक्रम भंडारी आदि मौजूद रहे।