मसूरी। तहसील मुख्यालय मसूरी के सभागार में नगर पालिका क्षेत्र मसूरी में ओबीसी सर्वेक्षण के लिए प्रगणकों एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया।
मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने प्रगणकों को सर्वेक्षण इमानदारी से करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि कोई भी ओबीसी सर्वेक्षण में छूटने ना पाए लिहाजा संरक्षण कार्य में पारदर्शिता होनी चाहिए। साथ ही नियत अवधि तक सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रगणकों और सुपरवाइजर रोको सर्वेक्षण संबंधी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर श्री राजेश नैथानी ओबीसी सर्वेक्षण नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी, सहायक नोडल अधिकारी विनय प्रताप सिंह, कर अधीक्षक नगर पालिका मसूरी उपस्थित रहे।