
ऋषिकेश,22 मई। घाट रोड पर व्यापार सभा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण और बाहरी व्यक्तियों की पहचान व सत्यापन को लेकर गंभीर चर्चा हुई। विशेष तौर पर ठेले लगाकर आने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया।
बैठक में व्यापारियों ने संयुक्त रूप से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रशासन से अपील की कि क्षेत्र में अतिक्रमण को रोका जाए तथा बाहरी व्यक्तियों की नियमित रूप से पहचान की जाए।
बैठक की अध्यक्षता पवन शर्मा द्वारा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में श्री मोतीराम टुटेजा, नारायण कक्कड़, के. के. लांबा, अमित पुंडीर, शिवम टुटेजा, अजीत गुप्ता, विक्की श्रीवास्तव, नवीन शर्मा, माधव ध्यान, सुरेंद्र मोहन, बाबा मेर बजाज, प्रशांत गुप्ता, सुभाष टुटेजा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।