राजभवन नैनीताल में 30 मई से शुरू होगा 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट

177 गोल्फर्स लेंगे भाग, बच्चों से लेकर सुपर वेटरन तक दिखाएंगे खेल का हुनर
देहरादून, 29 मई। उत्तराखंड के नैनीताल स्थित राजभवन गोल्फ कोर्स में 30 मई से 1 जून तक 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को कर्टेन रेजर कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 177 गोल्फर भाग लेंगे।
राज्यपाल ने बताया कि टूर्नामेंट में इस बार एशियाई खेलों के गोल्फ में स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री अमित लूथरा, एवं पूर्व हॉकी कप्तान पद्मश्री जफर इकबाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिससे आयोजन का स्तर और भी ऊंचा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल का मंच है, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने और महिलाओं, युवाओं व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का एक प्रयास भी है। राज्यपाल ने यह भी बताया कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य देशभर के गोल्फरों को आकर्षित करता है। प्रतियोगिता को स्कूलों से जोड़ने की भी पहल की जा रही है। हाल ही में इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं सहित कई स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर राज्यपाल सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव एवं सूचना निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हर आयु वर्ग से प्रतिभागी, बेटियां भी दिखाएंगी दमखम
देहरादून। राज्यपाल ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में छह वर्ष के बच्चे से लेकर अस्सी वर्ष के वरिष्ठ नागरिक तक हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में सुपर वेटरन श्रेणी (75+ आयु) के छह, वेटरन श्रेणी (65-75 आयु वर्ग) के 32, सामान्य वर्ग के 95, महिला वर्ग की 11 खिलाड़ी और जूनियर वर्ग के 33 गोल्फर्स (19 बालक, 14 बालिकाएं) भाग ले रहे हैं।

18 होल्स के नाम हिमालयी श्रृंखलाओं और नदियों पर

राज्यपाल ने जानकारी दी कि एक विशेष पहल के तहत गोल्फ कोर्स के 18 होल्स के नाम प्रसिद्ध हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं और नदियों पर रखे गए हैं, जिससे खिलाड़ियों को सांस्कृतिक अनुभव भी मिलेगा और उत्तराखण्ड की धरोहर का प्रचार भी होगा।

प्रायोजकों को राज्यपाल ने जताया आभार

राज्यपाल ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में योगदान देने वाले प्रायोजकों का भी विशेष आभार जताया। इस वर्ष इंडियन ऑयल, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, ओएनजीसी, हीरो ग्रुप, सिडकुल, आदित्य बिरला ग्रुप, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, मिल्टन ग्रुप, एसबीआई, टीएचडीसी, ट्राइडेंट, ग्राफिक एरा, यूपीईएस और डीआईटी यूनिवर्सिटी सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने सहयोग किया है।

राज्यपाल करेंगे टूर्नामेंट का शुभारंभ

राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 30 मई को सुबह 8:30 बजे राज्यपाल द्वारा टी-ऑफ के साथ प्रारंभ होगी। इसमें विभिन्न श्रेणियों—सुपर वेटरन, वेटरन, सामान्य, महिला और जूनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद