
ऋषिकेश 4 जुलाई। सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के ऑडिटोरियम में आज एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह की खास बात यह रही कि कला वर्ग की छात्रा सलोनी राजभर ने 98% अंक अर्जित कर पूरे ऋषिकेश में टॉप किया, जिसे देखकर पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।
💐 सम्मान, आशीर्वाद और नकद प्रोत्साहन
इस विशेष अवसर पर निर्मल आश्रम के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संस्था संचालक संत बाबा जोध सिंह जी महाराज ने छात्रों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया।
सलोनी राजभर (कला वर्ग) — 🥇 98% अंक | ₹80,000 नकद, शॉल और पुष्पगुच्छ | सिटी टॉपर
ऋतु कुमारी (कला वर्ग) — 🥈 96.6% अंक | ₹65,000 नकद
सिया कटारिया (वाणिज्य वर्ग) — 🥉 उत्कृष्ट प्रदर्शन | ₹55,000 नकद
महंत बाबा राम सिंह जी का संदेश
“यह सफलता केवल अंकों की नहीं, अनुशासन, मेहनत, और परिवार व शिक्षकों के समर्पण की जीत है। ऐसे विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य हैं,” — बाबा राम सिंह जी महाराज
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया: अजय शर्मा (मैनेजर, निर्मल आई इंस्टीट्यूट), डॉ. सुनीता शर्मा (प्रधानाचार्या), अमृत पाल डंग (हेडमिस्ट्रेस), विनोद बिजल्वाण (प्रशासनिक अधिकारी), सरदार हरविंदर सिंह, सरदार गुरिंदर सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
उद्देश्य: प्रेरणा और नई उड़ान
यह समारोह न सिर्फ एक सम्मान का पल था, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाला एक प्रेरणादायक क्षण भी। आयोजकों ने आशा जताई कि यह सम्मान भविष्य के सपनों को पंख देने का कार्य करेगा।