रेड फोर्ट छात्र की गौरवपूर्ण उपलब्धि: मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

ऋषिकेश, 12 जुलाई। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, विरभद्र, ऋषिकेश के प्रतिभाशाली छात्र वेदांश जोशी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर एक नई मिसाल कायम की है। वेदांश ने 17 मई को श्रीलंका के कैंडी इंडोर स्टेडियम में आयोजित Sri Lanka International Karate Championship में स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराया।
इस असाधारण उपलब्धि पर 10 जुलाई को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वेदांश को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ने वेदांश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा,> “इस प्रकार की उपलब्धियाँ न केवल व्यक्तिगत सफलता होती हैं, बल्कि वे प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा देने वाली होती हैं। यह साबित करता है कि अगर संकल्प अडिग हो, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या तरंग बेली और चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने वेदांश की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।
कोच विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि 22 वी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप श्रीलंका के कैंडी इनडोर स्टेडियम में अयोजित हुई थी, जिसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका की टीमों से 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद