
ऋषिकेश – रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास के वर्ष 2025–26 के लिए इंस्टॉलेशन सेरेमनी में डॉ. शुभांगी रैना को क्लब अध्यक्ष और माधवी गुप्ता को सचिव चुना गया। इस नियुक्ति के साथ ही क्लब ने अपने नए सत्र की शुरुआत की। इस दौरान तीज उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
शहर के होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज़ोन 20 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन राकेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि इंस्टॉलेशन सेरेमनी और तीज उत्सव का यह संगम सभी के मन में एक अविस्मरणीय स्मृति बन गया।
विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि आज का दिन क्लब की महिला सदस्यों की एकता, आत्मबल, संस्कृति और सेवा भावना का प्रतीक बनकर उभरा है।
तीज महोत्सव में क्लब की सदस्याओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में रैम्प वॉक प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। कार्यक्रम मनोरंजन, स्वाद और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। हाउजी और अन्य रोचक खेलों ने उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया। साथ ही पारंपरिक व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया
मौके पर विशेष अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी डॉ. रवि कौशल, विशाल तायल अध्यक्ष रोटरी क्लब ऋषिकेश मौजूद रहे।
“तीज क्वीन” बनीं सुमन गुप्ता
ऋषिकेश। तीज महोत्सव की विशेष प्रस्तुति के अंतर्गत “तीज क्वीन” का खिताब सुमन गुप्ता को प्रदान किया गया, जिनका चयन सर्वसम्मति एवं सभी की सराहना के आधार पर किया गया।