
ऋषिकेश, 24 जुलाई। आयकर दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन एवं टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से आयकर विभाग ऋषिकेश के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ आयकर विभाग ऋषिकेश में जॉइंट कमिश्नर सी.एल. मीणा द्वारा किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण में सहभागिता करते हुए कहा कि सन 1860 से प्रारंभ आयकर प्रणाली देश के आर्थिक ढांचे की रीढ़ है। इसके विभिन्न स्वरूपों ने समय के साथ बदलाव तो देखा है, लेकिन राष्ट्र के विकास में इसकी भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र एवं अध्यक्ष विनीत चावला ने कहा बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदाएं पृथ्वी में असंतुलन का संकेत दे रही हैं। यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण संतुलन की दिशा में कार्य करें और वृक्षारोपण उसी दिशा में एक सशक्त पहल है।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल कुकरेती ने कहा वकीलों द्वारा आयकर क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के साथ-साथ समाज के प्रति भी हमारा दायित्व बनता है। इस मानसून सीजन में हर व्यक्ति अपने घर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए यही समय की मांग है।
मौके पर डेप्युटी कमिश्नर अजय आनंद, ITO रजनी रावत, क्लब सचिव शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, इंस्पेक्टर जीतेश चौधरी, ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजेश मेहरा, ़महेश किंगर, विनोद बिष्ट, मुकेश अग्रवाल, विकास ग्रोवर, विशाल संगर, अभिनव गुप्ता, योगेश ब्रेजा, जितेंद्र अग्रवाल, अरुण गुप्ता, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।