
देहरादून, 27 जुलाई। देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में रविवार सुबह एक रिहायशी घर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते (BDS) मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि धमाका एलपीजी सिलेंडर से रातभर रिसती गैस और बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग के कारण हुआ।
पुलिस और फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, घायल विजय साहू अपने परिवार सहित एक छोटे से कमरे में रहते थे, जिसकी खिड़की और दरवाजे पूरी तरह बंद थे। रात भर गैस सिलेंडर से धीरे-धीरे रिसाव होता रहा। सुबह जब स्विच ऑन किया गया, तो स्पार्किंग हुई और कमरे में भरी गैस ने आग पकड़ ली, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ।
धमाके से एक दीवार और दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि घर में मौजूद पांच लोग बुरी तरह झुलस गए।
सभी घायलों विजय साहू (38) निवासी बलरामपुर, उत्तर प्रदेश, उनकी पत्नी सुनीता देवी (35), पुत्र अमर (11), सनी (8) और 8 वर्षीय पुत्री अनामिका को 108 सेवा के माध्यम से तुरंत दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पटेलनगर थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को सील किया।
इस घटना ने एक बार फिर गैस सिलेंडर की सुरक्षा और जागरूकता की ज़रूरत को उजागर कर दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
पटेलनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से गैस रिसाव और लापरवाही का परिणाम है। सौभाग्यवश जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना चेतावनी है कि गैस सिलेंडर और बिजली की सुरक्षा को हल्के में नहीं लेना चाहिए।