
डोईवाला (देहरादून): पंचायत चुनावों के नतीजों ने एक बार फिर साबित किया कि ग्रामीण मतदाता अपने विकास और नेतृत्व को लेकर बेहद सजग हैं। डोईवाला क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायत सीटों पर हुए चुनावों में स्थानीय उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज की।
जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस का परचम
माजरी ग्रांट तृतीय जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कौर को हराकर बड़ी जीत हासिल की। यह जीत कांग्रेस खेमे में उत्साह का कारण बनी हुई है।
इन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मारी बाजी
1. बड़ोवाला सीट – पंकज रावत
2. माजरी ग्रांट प्रथम सीट – पिंकी देवी
3. माजरी ग्रांट द्वितीय सीट – परमजीत कौर
4. माजरी ग्रांट तृतीय सीट – श्रीमती मोनिका
5. मारखम ग्रांट प्रथम सीट – आशिया परवीन
6. मारखम ग्रांट द्वितीय सीट – जसविंदर कौर
7. नागल ज्वालापुर सीट – वीरेंद्र सिंह थापा
8. जीवनवाला सीट – इंद्रजीत सिंह (पूर्व प्रधान)
प्रधान पद पर इन चेहरों को जनता ने दिया भरोसा
1. नागल बुलंदवाला – अंजू पत्नी रफल सिंह
2. सिमलास ग्रांट – सुषमा बोरा
3. नांगल ज्वालापुर – राखी देवी पत्नी जितेंद्र
4. दुधली ग्राम पंचायत – अनूप सिंह पुत्र श्रवण सिंह
5. कालूवाला ग्राम सभा – उमा शाही पत्नी कुलदीप शाही
6. बड़ोवाला ग्राम सभा – भरत सिंह पुत्र प्रवीन सिंह
7. मारखम ग्रांट – परविंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह
8. जीवनवाला – गुरजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह
9. माजरी ग्रांट – निशा देवी पत्नी मंगल सिंह
स्थानीय मुद्दों और जनसंपर्क ने निभाई अहम भूमिका
इस चुनाव में विकास, साफ-सफाई, पेयजल, सड़क और रोज़गार जैसे बुनियादी मुद्दे प्रमुख रहे। जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों की लोकप्रियता के पीछे उनकी क्षेत्रीय सक्रियता और जनता से सीधा संवाद अहम कारण बना।
रिपोर्ट: न्यूज़ डेस्क, डोईवाला लाइव