
ऋषिकेश/मुनिकीरेती, 10 अगस्त। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने अप्रैल से अगस्त तक का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित किया। इस दौरान गोल्डन कार्ड की समस्याओं का समाधान मांग उठाई गई।
रविवार को पेंशनर्स भवन ढालवाला में बैठक की अध्यक्षता शूरवीर सिंह चौहान ने की, जबकि संचालन भगवती प्रसाद उनिपाल ने किया।
संगठन सदस्य भास्करानंनद पैन्यूली ने सरकार से आग्रह किया कि गोल्डन कार्ड योजना में आ रही दिक्कतों को तुरंत दूर किया जाए। वहीं, घनश्याम नौटियाल ने कहा कि गोल्डन कार्ड के तहत ओ.पी.डी. सेवाएं नि:शुल्क की जानी चाहिए।
बैठक में नए सदस्यों रामाश्रय सिंह एवं उत्तम सिंह असवाल का माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया गया।
बैठक में शीला रतूड़ी, उमा सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, जयपाल नेगी, गोपाल खंडूड़ी, भोला सिंह बिष्ट, प्रेम बहादुर थापा, बलबीर पंवार, कन्हैयालाल सेमवाल, कैलाश पैन्यूली, विशालमणि पैन्यूली, चंदन सिंह बिष्ट, शंकर दत्त पैन्यूली, जगदीश नौटियाल, सत्येंद्र रावत, सूरत सिंह रावत, धन सिंह रांगड, गोविंद चौहान, कैलाशचंद गोस्वामी, राजेंद्र भंडारी, मोहन सिंह रावत, राम मोहन नौटियाल, अरविंद तोमर, मुरारी भट्ट, चिंतामणि सेमवाल, प्रवीण उनियाल, विन्दू आदि मौजूद रहे।
दैवीय आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि
बैठक में धराली (उत्तरकाशी) में आई दैवीय आपदा में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।